ऐतिहासिक गांव अनंगपुर में हुई महापंचायत, सरकार को दे डाली ये चुनौती
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 04:20 PM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले के अनंगपुर गांव में प्रशासन की तरफ से की जा रही तोड़फोड़ के विरोध में 12 गांवों की महापंचायत हुई। इस पंचायत में फैसला लिया गया है कि अब सरकार से जवाब मांगा जाएगा। अगर सरकार की तरफ से संतुष्ट करने वाला जवाब नहीं मिला तो दिल्ली जाने की तैयारी की जाएगी। पिछले माह अनंगपुर संघर्ष समिति की ओर से एक महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे देश से कई बड़े नेताओं-किसानों समेत कई लोगों ने भाग लिया था।
इस महापंचायत में सरकार को एक माह का समय दिया गया था। जिसमें कानून बनाकर अनंगपुर गांव के ग्रामीणों की जमीन बचाने की मुख्य मांग रखी गई थी। 13 जुलाई को हुई पंचायत को अब एक माह होने वाला है। जिसको लेकर रविवार को महापंचायत बुलाई गई। इसमें सरकार से जवाब मांगने व दिल्ली कूच की रणनीति बनाई गई।
क्या है मामला?
कोर्ट के आदेश पर अरावली के वन क्षेत्र में आने वाले सभी निर्माणों को हटाया जाना है । इसको लेकर प्रशासन की तरफ से अभी तक 400 से अधिक निर्माणों को तोड़ा जा चुका है। इसमें 200 से अधिक बड़े फार्म हाउस भी शामिल है जिनकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जाती थी। इनमें कई बड़े नेता व अधिकारियों के फार्महाउस भी शामिल हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)