पहलवानों के समर्थन में पीपली टोल पर किसान व खापों की महापंचायत, 8 को जंतर मंतर होंगे रवाना

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 12:56 PM (IST)

सोनीपत  (सन्नी मलिक): दिल्ली के जंतर मंतर पर कुश्ती फेडरेशन के चीफ बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी के लिए पहलवानों का धरना लगातार जारी है और पहलवानों की समर्थन में अलग अलग राजनीतिक और गैर राजनीतिक दल सामने आ रहे हैं। आज सोनीपत के खरखोदा में पीपली टोल पर किसानों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें फैसला लिया गया कि पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हजारों किसानों के साथ 8 मई को दिल्ली कूच करेंगे ताकि पहलवानों के धरने को पुरजोर समर्थन मिल सके और बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी हो सके।

इस महापंचायत का नेतृत्व कर रहे युवा किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के नामी पहलवान कुश्ती फेडरेशन के चीफ़ व भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ धरने पर बैठे हैं लेकिन दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है । आज बुलाई गई पंचायत  में फैसला लिया गया है कि 8 मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश का हजारों किसान पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि अबकी बार दिल्ली के जंतर मंतर पर किसान आर पार की लड़ाई के मूड में कुच करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static