प्रदेशभर में महाशिवरात्रि की धूम, श्रद्धालुओं ने किया शिव लिंग पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक
punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 03:09 PM (IST)

ब्यूरो : शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व की धूम रही। प्रदेशभर के मंदिरों में कई लोग सुबह पांच बजे से ही मंदिरों में पहुंच गए। दोपहर बाद तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। कई लोगों ने इस दौरान व्रत रखा। मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए फलाहार का भंडारा भी लगाया गया।
करनाल
महाशिव रात्रि को लेकर मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग दूर दूर से मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए आ रहे हैं, आज महाशिवरात्रि तो मंदिर भी कई दिन से सजे हुए हैं। करनाल के दादुपुर गांव में दुग्धशेवर मंदिर में काफी भीड़ देखने को मिली। लोग दूर दूर इन मंदिर में जल चढ़ाने के लिए आ रहे थे।
गोहाना
गोहाना में महा शिवरात्रि बड़े ही धूम धाम से मनाई जा रही है सुबह से ही शिव भक्त बड़ी संख्या में मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर रहे है और शिवलिंग पर जल चड़ा रहे है। शिव भक्तो की भीड़ से सभी मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिली और मंदिरों को भी बड़ी धूम धाम से सजाया गया।
फरीदाबाद
फरीदाबाद जिले में भी महाशिवरात्रि को लेकर सभी भक्तगण मंदिरों में उमड़ पड़े हैं।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाता है और ऐसा भी माना जाता है कि जैसे यह पृथ्वी का आकार गोल है ऐसा ही शिवलिंग का आकार गोल है इसी को लेकर भगवान भोलेनाथ पर बेलपत्र फूल आदि अर्पण किया जाता है और अपनी मनोकामनाएं पूर्ति के लिए भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है महाशिवरात्रि का भारतीय संस्कृति में अत्यधिक महत्व माना जाता है इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की शादी हुई थी।
रादौर
रादौर के प्राचीन शिव मंदिर अंधेरिया बाग़ व नागेश्वर धाम पक्का घाट मंदिर में श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में पंहुच मंदिर में माथा टेका। इस अवसर पर नागेश्वर धाम पक्का घाट के स्वामी महेशाश्रम ने बताया की आज के दिन भगवान शिव और पार्वती जी का विवाह हुआ था, जिसे आज महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता था। उन्होंने कहा की आज के दिन भगवान शिव और पार्वती की सच्चे दिल से की गई पूजा से सभी मनोकामनाए पूर्ण होती है।
पलवल
पलवल शहर के ऐतिहासिक पंचवटी मंदिर में श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने शिव लिंग पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर, बेलपत्र, धतूरा और फल-फूल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची व्रतधारी महिला सुषमा ने बताया कि महाशिव रात्रि हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है, इस दिन शिवभक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है। मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, बेर और भांग चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और भक्तजनों को महादेव की विशेष कृपा मिलती है। आज उसने भी श्रृदा भाव से पूजा अर्चना की और अपने परिवार व क्षेत्र की अमन शांति की कामना की है। वहीं उन्होंने कहा कि भगवान कोरोना जैसी महामारी से देश को मुक्ति दिलाए जिससे सभी शहरवासी व देशवासी स्वास्थ्य रहें।
गुरुग्राम
गुरुग्राम में महाशिवरात्रि के पर्व को मंदिरों में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से है मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग पर दूध व गंगा जल चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा आराधना कर रहे हैं।
होडल
होडल में महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्घालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी। जिले के सभी शिव मंदिरों में भगवान शिव की पूजा करने के लिए लोगों की लाइने लगी लगी रही और नाच गानों के , ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर में शिवभक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और पूजा अर्जना की।
भिवानी
हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम स्थित शिवालय में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया । शिव भक्तों ने गंगाजल ,बेलपत्र व जलाअभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की है । गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बाद श्रद्धालुओं में शिवरात्रि पर उत्साह देखने को मिला है। आज दिनभर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना की है, हरिद्वार व गंगोत्री से गंगाजल लेकर पहुंचे कांवरियों ने भी भगवान शिव की जल अभिषेक कर स्तुति की है। हालांकि कोविड-19 के चलते इस बार महाशिवरात्रि पर छोटीकाशी भिवानी में अधिक कावड़ नहीं देखने को मिली। इस बार महाशिवरात्रि के दिन 101 वर्ष के बाद विशेष संयोग रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)