महाशिवरात्रि : कहीं पर लगाए गए भंडारे तो कहीं पर दिखी झांकी की झलक, कतारों में लगकर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 08:26 PM (IST)
घरौंडा (विवेक राणा) : शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भोले बाबा के भक्त कतारों में खड़े होकर जलाभिषेक के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। कश्यप चौक पर कश्यप समाज की तरफ से भव्य झांकी निकाली गई। इसके साथ ही भंडारा भी लगाया गया। जिसमें नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता ने मुख्यरूप से शिरकत की और भंडारे में अपनी सेवाएं दी।
हैप्पी लक गुप्ता ने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि की धूम है। मंदिरों में भगवान शिव जी के जयकारे गूंज रहे हैं। वहीं घरौंडा देवी मंदिर के आचार्य मणिप्रसाद गौतम ने महाशिवरात्रि के महत्व से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आज के दिन ही शिवलिंग प्रकट हुए थे और आज ही के दिन माता पार्वती से भगवान शिव का विवाह हुआ था। उन्होंने कहा कि जो भी सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना और पूजा करता है उसकी मनोच्छाएं पूरी होती हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)