अपने ही मामा के घर महिला मित्र के साथ सेंध लगा आया भांजा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 11:17 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने मामा के घर से नकदी व गहने चोरी करने के आरोपी को उसकी महिला मित्र सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 2.53 लाख रुपये नकदी बरामद की है। दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


पुलिस के मुताबिक, गांव बांसकुशला निवासी एक व्यक्ति ने आईएमटी मानेसर थाने में शिकायत दी थी कि 18 नवंबर की देर शाम करीब 8.30 बजे से 9.30 बजे तक उसकी बहन के लड़के गोकुल सिंह तंवर उर्फ गौरव ने उसके घर पर अलमारी में भांजी की शादी व भात के लिए रखे रुपये व गहने चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने 21 नवंबर को धारा 305, 317(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
 

आरोपियों की पहचान महेंद्रगढ़ के खेड़ी तलवाना गांव निवासी गोकुल सिंह तंवर उर्फ गौरव के रूप में हुई। जो वर्तमान में गुरुग्राम के बास कुशला गांव में रहता है। वहीं, महिला आरोपी की पहचान यूपी के रामपुर निवासी दीपा नूर उर्फ सपना के रूप में हुई है, जोकि नौरंगपुर गांव में किराए पर रहती है। पुलिस ने आरोपी युवक को 01 दिसंबर को आईएमटी मानेसर क्षेत्र से व महिला आरोपी को 03 दिसंबर को नौरंगपुर गांव से गिरफ्तार किया है।


आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि गोकुल सिंह तंवर उर्फ गौरव अपने मामा (मामले में शिकायतकर्ता) के घर पर ही रहता है। गोकुल को पता था कि उसके मामा ने नकदी व गहने अलमारी में रखे हुए है। 18 नवंबर को गोकुल ने मौका देखकर अलमारी में रखे रुपये व गहने चोरी कर लिए थे। 19 नवंबर को रहेजा मॉल में गोकुल की मुलाकात आरोपी महिला दीपा नूर से हुई। दीपा नूर पहले एक स्पा में काम करती थी और अब काम की तलाश में घूम रही थी। दीपा नूर को यह पता लग गया था कि गोकुल के पास काफी रुपये हैं तो उसने गोकुल के साथ दोस्ती कर ली थी। गोकुल को मॉल में स्पा सेंटर व अन्य स्थानों पर घुमाया। इसके बाद ये दोनों आपस मे बात करने लगे और दीपा नूर ने गोकुल को शादी करने की बात भी कही। आरोपी गोकुल इस दौरान गुरुग्राम में विभिन्न स्थानों पर घूमा तो कभी दीपा नूर उर्फ सपना के किराये के कमरे पर रहता था।


पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि नकदी व गहने चोरी करने के मामले में आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी गौकुल को तीन दिन और महिला आरोपी दीपा को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की निशानदेही पर गहने बरामद किए जाएंगे। वहीं, उन्होंने नकदी में से कितने रुपये खर्च किए हैं, इसके बारे में जानकारी ली जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static