होटल रूम बुक कराने पर महिला को लगाई लाखों की चपत
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 09:40 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम वेस्ट थाना एरिया में होटल में रूम बुक कराने पर जालसाजों ने एक महिला को 1,08,660 रुपए की चपत लगा दी। महिला के अकाउंट से फ्लिपकार्ट के जरिए दो बार 1,30,448 व 1,08,660 रुपए की ट्रांजेक्शन की गई, लेकिन फ्लिपकार्ट में शिकायत करने पर 1,30,448 की ट्रांजेक्शन कैंसिल करने व रिफंड करने की बात कही गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में गुडग़ांव के सेक्टर-112 की एक सोसाइटी में रहने वाली आस्था ने कहा कि उन्होंने 16 अक्तूबर को राजस्थान के अजमेर में होटल रूम बुक करने के लिए कॉल की थी। इसके बाद सांय करीब पांच बजे उनके पास एक कॉल आई। जिसमें कॉलर ने बताया कि वह होटल सरोवर से बोल रहा है। उसने महिला से कुछ जानकारी ली और उसे फिर से कॉल करने के लिए कहा। कुछ ही देर में इसी नंबर से कॉल आई और कॉलर ने रूम बुकिंग कंफर्म करने के लिए महिला से ओटीपी मांगा। लेकिन महिला ने ओटीपी नहीं दिया और ना ही कोई लेनदेन किया। इसके बाद आस्था के पास इसी नंबर से मिलते नंबर से कई कॉल आई। जिसमें उससे बार-बार ओटीपी शेयर करने को कहा गया। लेकिन महिला ने ओटीपी शेयर नहीं किया और कॉल डिस्कनेक्ट कर दी। इसके बाद महिला के अकाउंट से 1,30,448 रुपए ट्रांजेक्शन हो गई।
आस्था ने उस नंबर पर कॉल की तो उसने इस अमाउंट को वापिस करने की बात कही। आस्था ने उससे पूछा कि बिना ओटीपी के उसने यह ट्रांजेक्शन किस तरह से की है तो उसकी कॉल काट दी गई। वहीं उसके अकाउंट से 1,08,660 रुपए की ट्रांजेक्शन और हो गई। महिला ने उस नंबर पर कॉल की तो उसे ब्लॉक कर दिया गया। एक्सिस बैंक की ब्रांच जाकर आस्था ने अपनी शिकायत दी तो उसे पता चला कि अभी तक पेमेंट की प्रक्रिया नहीं हुई है, उसे रोका जा सकता है। लेकिन उसके बावजूद बैंक से महिला को मदद नहीं मिल सकी और अगले सात दिन में पेमेंट अंडर प्रोसेस में दर्शाने लगी। वहीं आस्था ने जब फ्लिपकार्ट में शिकायत की तो उन्होंने अपनी लिमिटेशन बताते हुए 1,30,448 की ट्रांजेक्शन कैंसिल करने व रिफंड करने की बात कही। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।