महेंद्रगढ़ की मनीषा को भारतीय सांख्यिकी सेवा में 5वीं रैंक, परिवार में खुशी का महौल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 07:40 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया): प्रदेश की बेटियों ने खेल-कूद में परचम लहराने के बाद अब प्रशासनिक सेवाओं में झंडे गाड़ रहीं हैं। जिले के गांव राता की निवासी मनीषा यादव ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर अपना व अपने माता पिता सहित जिले का नाम रोशन कर दिया है। मनीषा यादव ने यूपीएससी भारतीय सांख्यिकी सेवा की  परीक्षा ना केवल उत्तीर्ण की है बल्कि उन्होंने 5वां रैंक हासिल किया है। 

परिवार में जश्न का महौल

मनीषा के परिवार में खुशी का माहौल है। परिजन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवा रहे हैं। वहीं चारों तरफ से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मनीषा के पिता देवेंद्र यादव भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं। जबकि मां स्नेहलता गृहणी है। मनीषा तीन बहनों में से सबसे छोटी है। जिसने केंद्रीय विद्यालय से 12वीं तक की पढ़ाई की है। उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमएससी सांख्यिकी की पढ़ाई पूरी की। एमएससी की पढ़ाई के दौरान ही मनीषा ने यूपीएससी की तैयारी आरंभ कर दी थी। मनीषा की माताजी स्नेह लता ने कहा कि बेटी की सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

बिना कोचिंग पढ़े यूपीएससी में मिली सफलता

वहीं मनीषा की मां ने बताया कि बेटी ने बिना कोचिंग पढ़े ही इंटरनेट व साथियों को  मदद से यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। वहीं मनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को देते हुए कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। हर क्षेत्र में बेटियां अपनी प्रतिभा दिखाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static