न्यायधीश के घर से नौकरानी ने की चोरी

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2024 - 05:52 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): पटौदी एरिया में एक न्यायाधीश के घर से चार दिन पहले आई घरेलू सहायिका सोने के आभूषण समेत 50 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गई। घटना के समय न्यायाधीश घर पर नहीं थे। चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


पुलिस को दी शिकायत में झज्जर के विनोद कुमार ने कहा कि न्यायाधीश के घर पर एक अप्रैल से घरेलू सहायिका लगी थी। इसके लिए दिल्ली की मेड सर्विस कंपनी को अग्रिम सैलरी और कमीशन के तौर पर 42 हजार रुपये भी दिए गए थे। वीरवार को न्यायाधीश घर पर नहीं थे और उनकी पत्नी घर के काम में व्यस्त थी। उसी दौरान घरेलू सहायिका अलमारी में रखे 50 हजार रुपये और एक सोने की चेन निकालकर फरार हो गई। जब उसके नंबर पर फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था। जिस कंपनी से वह काम के लिए आई थी उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने भी उसकी कोई जानकारी होने से मना कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static