कार से 5 लोगों को कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कल कोर्ट में करेगी पेश
punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 07:48 PM (IST)
 
            
            करनाल (विकास मेहला): करनाल पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गाड़ी से 5 लोगों को कुचलने वाले आरोपी अमन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी आईपीएस हिमान्द्री कौशिक ने प्रेसवार्ता कर दी। बता दें कि 10 अक्टूबर को नीलोखेड़ी की हैफेड कॉलोनी में पड़ोस में आपसी झगड़े को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद आरोपी अमन ने अपनी कार घर के बाहर खड़े 5 लोगों पर चढ़ा दी थी जिसमें एक महिला और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 

इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी। आज 16 दिन बाद करनाल की सीआईए 3 शाखा ने मुख्य आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि उससे गहनता से पूछताछ की जा सके। 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            