छठ महापर्व के दौरान टला बड़ा हादसा, 2 बाइकों में अचानक लगी आग
punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 09:47 AM (IST)

यमुनानगर (सुमित/सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर में छठ महापर्व के दौरान उस समय बड़ा हादसा टल गया जब अचानक दो बाइक में आग लग गई। इन दोनों बाइकों के आसपास दर्जनों की संख्या में बाइक खड़ी थी। जिन्हें समय रहते हटा लिया गया। एक सीएनजी का ऑटो भी था उसे भी मौके से कड़ी मशक्कत करके हटाया गया। क्योंकि फायर ब्रिगेड ने इस इलाके में पहले से ही गाड़ी तैनात की हुई थी, लेकिन जिस स्थान पर यह दो बाइक जल रही थी वहां पहुंचना फायर ब्रिगेड के लिए भारी मुश्किल भरा रहा।
बताया जा रहा है कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची तब तक दोनों बाइकें जलकर खाक हो चुकी थी। मौके पर तैनात पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि भारी भीड़ व गलत तरीके से गाड़ी पार्किंग किए जाने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच सकी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)