हरियाणा में बड़ा हादसा, रोडवेज बस चालक ने 6 स्टूडेंट्स को कुचला

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:51 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर में सुबह बस स्टैंड प्रताप नगर पर बड़ा हादसा हो गया। जहां पांवटा साहिब से यमुनानगर जा रही रोडवेज की बस ने 6 कॉलेज स्टूडेंट्स को कुचल दिया। जिनमें से तीन स्टूडेंट्स की हालत गंभीर बताई जाती है। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि पोंटा साहिब से जैसे ही बस प्रताप नगर बस स्टैंड आकर रुकी। बस में चढ़ने की जल्दबाजी में कुछ स्टूडेंट्स बस की चपेट में आ गए। 6 स्टूडेंट बस के पिछले टायरों के नीचे आकर कुचले गए। प्रताप नगर के निकट गांव कुटीपुर निवासी आरती, प्रताप नगर की अर्चिता, टिब्बी की मुस्कान, बहादुरपुर की संजना, प्रताप नगर की  अंजलि व अमनदीप  की बस की चपेट में आ गई। सभी घायलों को तुरंत सी एच सी  प्रताप नगर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें यमुनानगर रेफर किया गया है। घटना के बाद कॉलेज स्टूडेंट्स ने बस अड्डे पर हंगामा शुरू कर दिया है। दूसरे स्टेशनों से आने वाली सभी बसों को यमुनानगर जाने से रोक दिया गया है। एस एच ओ  प्रताप नगर नर सिंह व डायल 112 के सब इंस्पेक्टर कंवरपाल आदि स्टूडेंट को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। 

वहीं रोडवेज बस के ड्राइवर अनिल ने बताया कि जैसे ही वह पांवटा साहिब से बस लेकर प्रताप नगर बस स्टैंड पहुंचा। बस में सवार होने की जल्दबाजी में स्टूडेंट बस की चपेट में आ गए। ड्राइवर अनिल व बस कंडक्टर कमल को पुलिस थाने बैठाया गया है। एस एच ओ नरसिंह ने बताया कि दोनों का मेडिकल कराया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static