Haryana में अवैध बांग्लादेशियों पर बड़ी कार्रवाई, इस जिले से 44 लोग किए गए डिपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 11:35 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के रेवाड़ी में अवैध रूप से आए बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। रेवाड़ी में 44 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया गया है। रेवाड़ी पुलिस लगातार अवैध बांग्लादेशी की धर पकड़ के लिए अभियान चलाए हुए है। एसपी रेवाडी हेमेंद्र कुमार मीण की अगुवाई में रेवाड़ी पुलिस ने शनिवार देर शाम बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू की। रेवाडी पुलिस ने बस से 44 बांग्लादेशी नागरिकों को हावड़ा के लिए रवाना किया। इन नागरिकों को डिपोर्ट कराने के लिए बीएसएफ के सुपुर्द किया जाएगा।

इन विदेशी नागरिकों में 15 पुरुष, 12 महिला व 17 बच्चे शामिल हैं। एसपी रेवाड़ी हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि जिला रेवाड़ी में अनाधिकृत रूप से किसी को भी रहने की छूट नहीं है। रेवाड़ी पुलिस द्वारा बाहरी लोगों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है और आगे भी इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा।


जिला रेवाड़ी में एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा आईपीएस, के सख्त निर्देशों के बाद रेवाड़ी पुलिस ने पिछले दिनों 44 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। ईंट भट्टों और झुग्गियों में अवैध रूप से रह रहे 44 विदेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में केस दर्ज करने के बाद उन्हें अदालत के सामने में पेश किया गया था। इसके बाद इन्हें जिला पुलिस लाइन में रखा गया। शनिवार को पुलिस की एक बस से इन सभी विदेशी नागरिकों को हावड़ा के लिए रवाना कर दिया गया। वहां उन्हें बीएसएफ के हवाले किया जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static