Haryana में इस कंपनी पर बड़ा एक्शन, ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी... जानिए क्या है वजह
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 01:35 PM (IST)

गुड़गांव: नगर निगम गुड़गांव (एम.सी.जी.) ने मालिबु टाऊन क्षेत्र में सड़कों की रिकापेंटिंग कार्य में गुणवत्ता मानकों का पालन न करने पर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध सख्त कदम उठाया है। अधिकारियों के अनुसार एजेंसी पर पैनल्टी लगाई गई है और उसे कार्य को दोबारा गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि एजेंसी ने दोबारा भी लापरवाही बरती तो उसे ब्लैकलिस्ट किया जाएगा तथा उसके रिस्क एंड कोस्ट पर कार्य किसी अन्य एजेंसी को सौंपा जाएगा।
जानकारी अनुसार नगर निगम ने मालिबु टाऊन की सड़कों की रिकार्पेटिंग का कार्य देशवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा था जिसकी लागत 5.75 करोड़ रुपए है। एजेंसी ने मानसून से पहले कार्य प्रारंभ किया था लेकिन निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता असंतोषजनक पाई गई। निगम ने एजेंसी को पुनः कार्य करने के निर्देश दिए किंतु मानसून के बाद दोबारा शुरू किए गए कार्य। में भी गुणवत्ता मानकों की पूर्ति नहीं की गई। इसके परिणामस्वरूप निगम द्वारा कंपनी पर 10 प्रतिशत पैनल्टी लगाई गई है तथा अंतिम नोटिस जारी किया गया है।