जींद सरकारी अस्पताल के छत पर अय्याशाी, चेकिंग के दौरान मिला यह सामान(VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 08:14 PM (IST)

जींद(अनिल):  जींद का सरकारी अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। अस्पताल में बड़ी खामियां मिली हैं। चिकित्सकों को आज चेकिंग के दौरान बिल्डिंग की छत पर शराब की खाली बोतलें और प्रयोग किए कंडोम मिले। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन के सामने ही गलत काम हो रहा है।

PunjabKesari, haryana

डॉक्टर राजेश भोला ने कहा कि आज वह अस्पताल की की चेकिंग पर थे। इस दौरान जब वह अस्पताल की बिल्डिंग पर आए वहां पर उन्हें कुछ बोतलें और अन्य सामान मिला। इसको देखते हुए अब हमने हर वार्ड के सुपरवाइजर को और ड्यूटी करने वाले सिक्योरिटी गाड्र्स को यह चेतावनी देंगे की ड्यूटी के दौरान वह इसमें कोई भी लापरवाही बरतें। जो भी छत पर जाए उसका पूरी तरह से ध्यान रखें, अगर कुछ ऐसा होता है तो हमें रूबरू कराएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static