आंखों पर पट्टी बंध और हाथ बंधे हुए...चेंकिंग बेरिगेट से कुछ दूरी पर बड़ी वारदात, युवक को दी दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 03:03 PM (IST)

सोहना(सतीश): सोहना रेवाड़ी सड़क मार्ग पर सोहना सिटी पुलिस द्वारा लगाए गए चेंकिंग बेरिगेट से चंद कदमों की दूरी पर अंसल पहाड़ी पर स्थित एक नंबर बेरिगेट के समीप करीब 30 वर्षीय युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है..ओर हाथ भी बंधे हुए हैसजिस चाकू से युवक का गला रेता गया । मृतक के नजदीक एक बियर की बोतल भी पड़ी हुई है।
युवक की हत्या का खुलासा उस समय हुआ जब अंसल पहाड़ी के बेरिगेट एक पर ड्यूटी करने वाला गार्ड सुबह करीब सवा सात बजे डयूटी पर आया तो उसने देखा कि एक युवक मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुँची सिटी थाना पुलिस ने। इस पूरी घटना के बारे में आला अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद फोरेंसिक टीम,फिगर एक्सस्पर्ट,क्राइम टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक मृतक युवक की पहचान नही हो सकी है।