क्लब में कहासुनी के बाद कैब रोककर युवक से मारपीट
punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 10:16 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): क्लब में कहासुनी के बाद ओला कैब में सवार युवक का रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। थाना सेक्टर-29 पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश आरंभ कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, ओडिसा के बरगढ़ निवासी सौरभ तुली यहां गुडग़ांव के सेक्टर-52 स्थित आरडी सिटी में रहते हैं।पुलिस को दी शिकायत में सौरभ तुली ने कहा कि वे शुक्रवार की देर रात अपने दोस्त के साथ डीएलएफ फेज-2, गुरुग्राम स्थित क्वीन क्लब में गए थे। जहां पर किसी बात को लेकर अज्ञात युवकों के साथ इसकी कहासुनी हो गई। लेकिन क्लब के संचालक व बाउंसरों द्वारा मामले को सुलझा लिया गया था।
उसके बाद शनिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे वे एक ओला कैब बुक करके अपने रूम पर जा रहे थे। मैक्स हॉस्पिटल के पास एक के्रटा गाड़ी चालक ने आकर इनका रास्ता रोक लिया। उसमें से तीन युवक उतरे और सौरभ के साथ जमकर मारपीट की और चले गए। आरोप है कि सौरभ से मारपीट करने वाले वही लडक़े थे जिनके साथ इनकी क्लब में कहासुनी हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। मामले में जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान करके उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।