हुक्का पीने के विवाद में युवक को बेरहमी से पीटा

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 11:18 AM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): क्लब में हुक्का पीने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया हैं। मामला सेक्टर 110 एरिया का है जहां बजघेरा के रहने वाले पंकज को करीब एक दर्जन लोगों ने लात घुसो और डंडे से पीटा।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

जानकारी के मुताबिक,पंकज आटा चक्की चलाते हैं। वह क्लब में एंजॉय करने के लिए सेक्टर 110 के एक मॉल में गए थे। यहां एक व्यक्ति के साथ उनका हुक्का पीने को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि जब पंकज क्लब से बाहर निकला तो उसका एक व्यक्ति पीछा करने लगा। जैसे ही पंकज घर जाने के लिए क्लब से निकलकर द्वारका एक्सप्रेसवे पर पहुंचा तो कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। बीच सड़क उसे जमीन पर गिरा कर बेरहमी से पीटा गया।

 

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। किसी ने इस घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। राहगीरों ने पंकज को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बजघेडा थाना पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static