फिर डिजिटल अरेस्ट, फिर हुई ठगी...एक और केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 01:50 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर ठगी में लोगों को डिजिटल अरेस्ट किए जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपए की ठगी किए जाने का केस गुड़गांव पुलिस दर्ज की जा रही है। डिजिटल अरेस्ट कर एक और व्यक्ति से 11 लाख रुपए ठगने का मामला गुड़गांव पुलिस की साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है। मामले में फिलहाल पुलिस को आरोपी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-51 की आर्किडायल आइलैंड के रहने वाले अमिताभ दत्ता ने बताया कि उन्हें 14 जुलाई को एक व्यक्ति का वीडियो कॉल आया जिसने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। वीडियोकॉल करने वाले ने उसे एक मामले में संलिप्त होने की बात कहकर डिजिटल अरेस्ट किए जाने की बात कही। इसके साथ ही उसे डराकर उससे करीब 11 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए। अपने साथ हुई ठगी के बारे में पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 

आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब गुड़गांव में किसी को डिजिटल अरेस्ट कर बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर कराए गए हों, बल्कि आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static