आपको आया है चालान का मैसेज तो हो जाओ सावधान

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 10:40 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर ठगों ने अब सरकारी ई-चालान के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम देना शुरू कर दिया है। ताजा शिकार गुरुग्राम के सेक्टर-83 निवासी अमोल स्वामी हुए हैं, जो मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

15 जनवरी को उनके मोबाइल पर ओवर-स्पीडिंग के ई-चालान के भुगतान का एक मैसेज आया, जिसमें एक लिंक दिया गया था। जैसे ही उन्होंने ₹500 का चालान भरने के लिए लिंक पर क्लिक कर अपने बैंक क्रेडिट कार्ड की जानकारी साझा की, उनके खाते से चार लाख 92 हजार रुपये (लगभग 4672 यूरो) काट लिए गए। हैरानी की बात यह रही कि पीड़ित ने अपने कार्ड पर इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन डिसेबल (बंद) कर रखा था, फिर भी विदेशी मुद्रा में यह भुगतान हो गया। पीड़ित ने तुरंत बैंक को सूचित किया, लेकिन ट्रांजैक्शन नहीं रुक सका। साइबर क्राइम थाना मानेसर ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और तकनीकी टीम के माध्यम से जालसाजों की तलाश शुरू कर दी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static