गाड़ी चलाकर टोल पर आया हिस्ट्रीशीटर, अस्पताल ले जाने की करने लगा गुहार, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 08:13 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति गोली लगने से घायल अवस्था में गाड़ी(बोलेरो) चलाकर पहुंचा और लोगों से अस्पताल पहुंचाने की मदद मांगने लगा। यहां मौजूद एंबुलेंस के माध्यम से उसे मेदांता अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि मृतक हिस्ट्रीशीटर था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान दिल्ली के रहने वाले मनोज ओझा के रूप में हुई है। उस पर करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज बताए जा रहे हैं। हालांकि मामले में अभी पुलिस ने कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस की मानें तो जिस गाड़ी में वह आया था उसमें से दो पिस्टल भी बरामद की गई है। इसके अलावा पुलिस को गाड़ी से 4 मैग्जीन और 26 गोलियां भी बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि जब वह गाड़ी चलाकर आया तो उसे गोली लगी हुई थी और वह खुद को अस्पताल ले जाने की गुहार लगा रहा था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसे यह गोली कैसे लगी। फिलहाल मौके पर अपराध शाखा की टीमों को भेज दिया गया है। गाड़ी पर कोई भी गोली का निशान प्रारंभिक तौर पर नहीं मिला है।
वहीं, टोल कर्मियों की मानें तो जब गाड़ी यहां आकर रुकी तो लहूलुहान हालत में व्यक्ति जो गाड़ी चला रहा था उसने मदद मांगी। जब यहां कुछ लोग उसकी मदद के लिए गए तो उसने बताया कि करीब पांच किलोमीटर पहले उसे गोली मारी गई है। इस पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।