सस्ता I-Phone खरीदने नेपाल से भारत आया था युवक, बाथरूम में बंद कर नकदी ले भागे बदमाश
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 02:13 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आप भी सस्ता I-Phone खरीदना चाहते हो तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। सस्ते I-Phone का लालच कहीं आपको महंगा न पड़ जाए। ऐसा ही एक मामला गुड़गांव में सामने आया है जहां सस्ते I-Phone दिलाने का झांसा देकर दो बदमाशों ने एक युवक को नेपाल से भारत बुलाया और होटल में बुलाकर उसे बाथरूम में बंद कर उसके दो लाख रुपए लेकर फरार हो गए। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-43 की टीम ने एक आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान सीतामढ़ी बिहार निवासी मोहम्मद गालिब रजा (30) के रूप में हुई जो वर्तमान में दिल्ली के पहाड़गंज में रह रहा था। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है। रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी। आरोपी को पकड़ने में सिपाही अजित की विशेष भूमिका रही है, जिनकी मुखबरी और सुझबुझ से टीम को आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली I
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
जानकारी के मुताबिक, 29 दिसंबर को भारत शाही नेपाली नागरिक द्वारा थाना सुशांत लोक गुरुग्राम में एक शिकायत दी गई थी की भारत के रहने वाले 2 अनजान युवकों ने उनसे नेपाल में मुलाकात की थी और अमेरिका से I-Phone मंगवाकर सस्ते दामो में देने का झांसा दिया था। भारत शाही 2 लाख रूपये बैग में लेकर नेपाल से भारत I-Phone खरीदने के लिए आया तो आरोपियान द्वारा पीड़ित को I-Phone देने के लिये पहले से ही सुशांत लोक गुरुग्राम में बुक होटल में बुला लिया और वहां पर पहुंचने के बाद जब पीड़ित बाथरूम करने के लिए गया तो आरोपी मौका देखकर पीड़ित के 2 लाख रुपए और 1 मोबाइल फ़ोन चोरी करके होटल के रूम को लॉक करके फरार हो गए I मामले में शिकायत के आधार पर सुशांत लोक थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305,3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया था। मामले को जांच के लिए अपराध शाखा सेक्टर-43 को भेजा गया जहां इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ASI देवेन्द्र, ASI विक्रम, HC मंजीत,HC अशोक, सिपाही प्रदीप, सिपाही प्रियंक,सिपाही अजीत ने आरोपी को दिल्ली से काबू किया हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है I