10 दिन में MCG ने प्रदूषण फैलाने वाले 705 के काटे चालान 9.26 लाख जुर्माना वसूला

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 05:17 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का प्रभावी पालन सुनिश्चित करने की दिशा में पूरी गंभीरता के साथ कार्य किया जा रहा है। निगम एक ओर जहां धूल व प्रदूषण नियंत्रण से जुड़ी गतिविधियां निरंतर कर रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सख्त निगरानी रखते हुए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 



जनवरी माह में 705 चालान, 9.26 लाख रुपये जुर्माना
जनवरी माह में अब तक नगर निगम की विभिन्न टीमों द्वारा धुआं व धूल प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियों के विरुद्ध कुल 705 चालान किए जा चुके हैं। इन चालानों के माध्यम से 9.26 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। निगम टीमें राउंड-द-क्लॉक फील्ड में तैनात रहकर प्रदूषण से संबंधित नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई कर रही हैं।



आगजनी, कचरा व मलबा फेंकने पर सख्ती
निगम द्वारा खुले में आग जलाने, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा व मलबा फेंकने, निर्माण एवं तोड़फोड़ गतिविधियों में पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी करने सहित अन्य उल्लंघनों पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। संबंधित गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर मौके पर ही चालान कर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।



धूल नियंत्रण के लिए सड़को पर पानी का छिडक़ाव
धूल प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा सड़कों और पेड़ों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से शोधित पानी का नियमित छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए 10 व्हीकल माउंटेड स्प्रिंकलर एवं एंटी स्मॉग गन वाहन विभिन्न सड़कों पर लगातार कार्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त टैंकरों के माध्यम से भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है।



रात्रि में मैकेनाइज्ड सफाई व्यवस्था
शहर की मुख्य सडक़ों को धूल-मिट्टी से मुक्त रखने के लिए नगर निगम द्वारा रात्रि के समय 18 मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीनें संचालित की जा रही हैंं, ताकि दिन के समय यातायात एवं नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही निगम की स्वच्छता टीमें भी मुख्य सड़कों से धूल और मिट्टी हटाने का कार्य नियमित रूप से कर रही है।



नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत सभी निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static