पंचकूला में एक व्यक्ति गोली मारकर की खुदकुशी, आत्महत्या के कारणों को तलाशने में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 11:27 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): शहर के सेक्टर 11 में एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही शव के पास से घटना में इस्तेमाल हुई पिस्तौल भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।
बता दें कि मृतक आनंद सिंह पंचकूला के सेक्टर 11 के सरकारी मकान नंबर 1426 के पहले फ्लोर पर रहता था। इस दौरान वह परेशान होकर आत्महत्या कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। साथ ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले का खुलासा होने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)