होटल के कमरे में शख्स ने की आत्महत्या, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 03:38 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : शहर के सिरसा रोड पर स्थित बिमलास होटल में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि अभी तक इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक फतेहाबाद में एक टायर की कंपनी में काम करता था। उसकी पहचान आदमपुर निवासी सौरभ बिश्नोई के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक बीते 2 मई से ही होटल में ही ठहरा हुआ था और उसने होटल के कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)