करनाल में व्यक्ति ने किया सुसाइड, 8 साल पहले पत्नी ने भी की थी आत्महत्या
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 09:18 PM (IST)

करनाल : करनाल के सूरज नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक का नाम नाथी राम पुत्र राज सिंह है जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सेक्टर 32-33 थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सूरज नगर में एक व्यक्ति ने फंदा लगा लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
जांच अधिकारी के ने बताया कि आरोपी के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने साले पर परेशान करने के आऱोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि करीब 8 साल पहले उसकी पत्नी ने भी फंदा लगाकर जान दे दी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)