सेटरिंग कर रहे मजदूर की हाई वोल्टेज करंट लगने से मौत
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 09:42 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): सदर थाना क्षेत्र में लेंटर सेटरिंग का काम कर रहे मजदूर की हाई वोल्टेज करंट लगने से मौत हो गई। हाई वोल्टेज वायर का करंट इतना तेज था कि मजदूर दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरा। सूचना मिलते ही शहर सोहना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
जखोपुर में रहने वाले कृष्ण कुमार ने सोहना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका भाई राजीव लेंटर सेटरिंग का काम करता है। उसको सोहना के न्यू फे्रंडस कॉलोनी में रहने वाले बंटी ने अपने घर की लेंटर सेटरिंग के काम के लिए बुलवाया था। राजीव ने वहां देखा कि घर के ऊपर से हाई वोल्टेज करंट की तार जा रही है। इस पर राजीव ने बंटी को काम करने से मना कर दिया। आरोप है कि बंटी ने राजीव को कहा था कि यह हाई वोल्टेज तार में करंट नहीं है। वह खुद भी इस मकान की तराई कर रहा है। काफी देर तक बंटी के कहने के बाद राजीव जैसे ही छत पर चढ़ा और सेटरिंग के लिए काम करने लगा तो अचानक उसे जोरदार करंट लग गया और वह दूसरी मंजिल ने नीचे आ गिरा। इसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।