डंपर-कार में भीषण टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2017 - 03:52 PM (IST)

रेवाड़ी(गंगा बिशन):रेवाड़ी-नारनौल मार्ग गांव पाड़ला के पास तेज रफ्तार डम्पर ने स्विफ्ट को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक गांव सुराणा निवासी राहुल (29), गांव डरौली अहीर महेंद्रगढ़ निवासी नीरज व तिजारा निवासी ओमप्रकाश सुबह अपनी हुंडई कार से गुरुग्राम किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए रेवाड़ी की ओर आ रहे थे। 

 

इसी दौरान गांव पाड़ला के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डम्पर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नीरज व ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डम्पर व कार दोनों पलट गए लेकिन मौका पाकर डम्पर चालक फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दोनों घायलों को ट्रामा सैंटर में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static