मोबाइल पार्ट बनाने वाली कंपनी की दूसरी मंजिल से कूदा कर्मी, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 12:33 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): आईएमटी मानेसर एरिया की एक कंपनी में दूसरी मंजिल से कूदने पर एक कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर आईएमटी मानेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, बिहार के पश्चिमी चंपारण सुद्दू कुमार (20) गुड़गांव के आईएमटी मानेसर एरिया स्थित मोबाइल फोन के पार्ट बनाने वाली कंपनी में काम करता था। वह करीब डेढ़ माह से कंपनी में ठेकेदार के पास काम कर रहा था और कांकरौला गांव में अपने छोटे भाई के साथ किराये पर रहता था। 16/17 की रात को सुद्दू कुमार नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहा था। सुद्दू कुमार 17 जनवरी की अल सुबह कंपनी की दूसरी मंजिल से कूद गया। जिसके बाद साथी कर्मचारी उसे अस्पताल लेकर गए। सुबह करीब 5 बजे कंपनी सुपरवाइजर ने सुद्दू के भाई को उसके छत से नीचे गिरने की जानकारी दी थी। अस्पताल में उपचार के दौरान सुद्दू कुमार की मौत हो गई। मृतक सुद्दू कुमार के छोटे भाई ने बताया कि उसके भाई की कंपनी में कर्मचारी अपना मोबाइल नहीं ले जा सकते, ऐसे में भाई मोबाइल को घर पर ही छोडक़र जाता था। घटना के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है।
जांच अधिकारी एएसआई अजय ने बताया कि कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। फुटेज में सुद्दू कुमार छत की ओर जाता व कूदता हुआ स्पष्ट दिखाई दे रहा है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की है। परिवार ने कोई शिकायत नहीं दी गई है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।