ट्रेन के सामने कूदकर व्यक्ति ने दी जान, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 07:37 PM (IST)

भिवानी : जिले के बवानीखेड़ा के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के नीचे आकर एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी। मृतक व्यक्ति की पहचान जींद जिले के गोविंदपुरा गांव निवासी सुरजीत के रूप में हुई है। भटिंडा से दिल्ली जाने वाली किसान एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान देने वाले व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
भिवानी रेलवे पुलिस के एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि उनके पास बवानीखेड़ा रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति के कटकर मरने की सूचना मिली थी। जिसके बाद रेलवे पुलिस की एक टीम बवानीखेड़ा में घटनास्थल पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति का रेल से कटा हुआ शव पड़ा था। जब रेलवे पुलिस ने उसकी जेबों की तलाशी ली तो उसमें आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद हुए। जिसके आधार पर उसकी पहचान जींद जिला के गांव गोविंदपुरा निवासी सुरजीत के रूप में हुई। इसके बाद उन्होंने परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुरजीत दिमागी रूप से परेशान था, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। रेलवे पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)