ऐसा क्या हुआ कि... गुरुद्वारा से माथा टेक लौट रहे व्यक्ति की बाइक पर बैठे-बैठे चली गई जान
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 12:51 PM (IST)
यमुनानगर : जगाधरी के थाना प्रतापनगर क्षेत्र के गांव फैजपुर में बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब गुरुद्वारा से माथा टेक कर बाइक पर पानीपत अपने गांव खोतपुरा लौट रहे सेवानिवृत्त थर्मल कर्मी बलबीर सिंह पर पेड़ का टहनी टूट कर गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
परिजनों ने बताया कि पानीपत के गांव खोतपुर निवासी बलबीर सिंह पड़ोसी के साथ साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकने के लिए गया था। माथा टेकने के बाद बलबीर व संजय पानीपत लौट रहे थे। बाइक संजय चला रहा था और बलबीर पीछे बैठे थे। जब दोनों थाना प्रतापनगर क्षेत्र के गांव फैजपुर के पास पहुंचे तो सड़क किनारे पेड़ का अचानक टहनी टूट कर बाइक पर पीछे बैठे बलबीर के सिर पर गिर गया। संजय को इस बारे में कुछ पता नहीं चला। कुछ दूर बाइक से चलने के बाद राहगीर ने संजय को रोककर बताया कि उसके पीछे बैठे बुजुर्ग के सिर से खून बह रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद पुलिस ने बलबीर को अस्पताल पहुंचाया, जहां पता चला कि उसकी मौत हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)