ब्लेड से गला रेतकर व्यक्ति ने दी जान, खुद की बलि देने की आशंका
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 11:16 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर एरिया के गांव नाहरपुर मेें ब्लेड से गला रेतकर व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। व्यक्ति का गला कटा हुआ मिला है और उसके सामने एक मूर्ति भी रखी हुई है। युवक के हाथ में ब्लेड होने के चलते माना जा रहा है कि उसने खुद की बलि दी है। पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक, बिहार मूल का करीब 45 वर्षीय रामकृपाल मानेसर एरिया के गांव नाहरपुर में किराए पर रहता था। वह यहां किसी कंपनी में काम करता था। वह पार्ट टाईम नाई का भी काम करता था। रविवार की सुबह जब काफी देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला तो बिल्डिंग के केयरटेकर ने उसे आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसने खिडक़ी से झांककर देखा तो उसका रक्तरंजित शव मिला। जिस पर उन्होंने फौरन पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पाकर मानेसर थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। मृतक के शव के पास एक थाली मिली जिसमें रक्त था, वहीं उसके सामने एक मूर्ती भी रखी थी। हाथ के पास एक ब्लेड भी पुलिस को मिला। जिसके चलते माना जा रहा है कि रामकृपाल ने खुदकुशी की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूजा-अर्चना में लगा रहता था रामकृपाल:
जिस मकान में यह घटना हुई, उस भवन में रहने वाले अन्य पड़ोसियों का कहना है कि रामकृपाल पूजा-पाठ में ज्यादा ही लगा रहता था। यहीं नहीं वह लोगों से बातचीत भी कम ही करता था। यहां तक कि वह मोबाइल का प्रयोग भी नहीं करता था। इसके अलावा किसी इलैक्ट्राॅनिक्स उपकरण का प्रयोग नहीं करता था। जिसके चलते यह भी माना जा रहा है कि उसने पूजा-अर्चना के चलते खुद की बलि चढ़ा दी।
पुलिस प्रवक्ता का कहना:
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि रामकृपाल की हत्या नहीं हुई है। फिर भी पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।