प्रेम विवाह करने वाले युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, युवती के भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 12:35 PM (IST)
पानीपत : डेढ़ माह पहले पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम विवाह करना एक युवक के लिए काफी महंगा साबित हुआ। शुक्रवार को युवती के भाइयों ने अपने बहनोई को फोन करके किसी बहाने से घर के नजदीक चौक पर बुलाया तथा फिर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसकी हत्या कर मौके से भाग गए। वहीं घटना के बाद से ही युवक के घर में मातम छा गया है। सरेआम की गई हत्या की यह पूरी वारदात क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में भी कैद हो गई है, जिसमें दो युवक वारदात को अंजाम देते हुए कैद हुए है।
वहीं मामले की सूचना पाकर थाना शहर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। वधावा राम कॉलोनी निवासी जगदीश पुत्र गुलशन कुमार ने बताया कि उसका भाई 23 वर्षीय नीरज नगर निगम ऑफिस के पास पालिका बाजार में सेल्समैन का काम करता था। उसके भाई ने डेढ़ माह पहले पड़ोस में ही रहने वाली युवती कोमल से पानीपत की एक कोर्ट में प्रेम विवाह किया था, जिससे कोमल का पिता कश्मीर सिंह तथा अक्सर उनके परिवार को परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती थी।
वहीं जगदीश का आरोप है कि जब उन पर पहले हमला हुआ तो उन्होंने थाना किला पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने उनकी बात को अनसुना कर दिया व आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते उनके हौंसले बढ़े तथा कुछ दिन पहले ही युवती के मामा के लड़के पवन ने उसके भाई नीरज को जान से मारने की धमकी दी थी। उन पर हो रहे लगातार हमलों व धमकी के संबंध थाना पुलिस के साथ-साथ एस.पी. को भी शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
कैमरे में कैद हो गए दो हत्यारोपी
जगदीश ने बताया कि उसके भाई नीरज को शुक्रवार की रात करीब 8 बजे फोन करके भावना चौक पर बुलाया गया तथा उसके बाद नीरज पर चाकुओं से तोबड़तोड़ हमले करते हुए उसकी हत्या कर दी गई। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो युवक उसके भाई पर चाकुओं से हमला कर रहे हैं तथा मौके पर ही उसके भाई की मौत हो गई।