स्क्रैप में खरीदी गाडिय़ोंं का मिसयूज
punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 09:34 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): बिलासपुर थाना क्षेत्र में स्क्रैप में खरीदी गई गाडिय़ोंं का मिसयूज करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के अलवर निवासी योगेंद्र सिंह ने कहा कि वह लोकेश लॉजिस्टक कंपनी राठीवास में मैनेजर हैं। उनकी कंपनी की दो गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन की मियाद खत्म हुई तो उन्होंने गाडिय़ों को स्क्रैप में बेचने के लिए भिवानी के प्रदीप कुमार से संपर्क किया। जिसके बाद प्रदीप व सुरेंद्र तौला उनके कार्यालय आए और दोनों गाडिय़ों का 5 लाख 40 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। जिसमें यह भी तय हुआ कि दोनों गाडिय़ों के चेसिस नंबर व इंजन नंबर की प्लेट काटकर उन्हें एक सप्ताह में सौंपी जाएगी।
आरोप है कि गाड़ी ले जाने के बाद आरोपियों के फोन बंद हो गए और गाडिय़ों के चेसिस नंबर और इंजन नंबर की प्लेट काटकर उन्हें नहीं सौंपी गई है। योगेंद्र ने उनसे संपर्क किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। योगेंद्र ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि आरोपियों द्वारा स्कै्रप के नाम पर खरीदी गई दोनों गाडिय़ों का मिसयूज किया जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।