दूसरे से संबंध के शक में लिव इन पार्टनर की हत्या

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 08:15 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दूसरे से संबंध के शक में लिव इन पार्टनर की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका मानेसर की एक कंपनी में नौकरी करती थी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को गेंहू के खेत में फेंक दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंबल में लिपटे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में केस दर्ज कर जांच अपराध शाखा मानेसर को सौंपी गई। मानेसर अपराध शाखा ने आज आरोपी को नाहरपुर से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान शिव शंकर शर्मा उर्फ काली चरण के रूप में हुई। आरोपी बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और मजदूरी करता है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मृतका रीता के साथ रिलेशनशिप में रहता था। रीता एक कंपनी में मजदूरी करती थी। उसे शक था कि रीता का किसी और के साथ संबंध है। ऐसे में उसने रीता की हत्या कर शव को कंबल में लपेटकर गेंहू के खेत में फेंक दिया। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। 11 मार्च को पुलिस को एक महिला का शव खेत में पड़ा होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच शुरू की। 

 

इसके बाद 31 मार्च को मृतका के पिता ने शव का शिनाख्त करने के बाद पुलिस को शिकायत के माध्यम से बताया था कि रीता की शादी 11 साल पहले हुई थी। करीब पांच साल पहले रीता अपने पति के साथ नाहरपुर में आकर रहने लगी थी। दोनों में मनमुटाव हो गया जिसके बाद उसका पति रीता को नाहरपुर में छोड़कर चला गया। इसके बाद शिव शंकर उर्फ कालीचरण नामक व्यक्ति के साथ रीता रिलेशनशिप में रहने लगी। 23 मार्च को उसकी अपनी बेटी से बात हुई थी। उसके बाद कोई बात न हो पाने के कारण वह रीता से मिलने के लिए नाहरपुर आया था जहां उसकी मौत होने के बारे में पता लगा। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static