जींद में व्यक्ति की हत्या कर खेत में फेंका शव, मुंह-सिर पर मिले चोट के निशान
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 05:36 PM (IST)

जींद : जींद जिले के गांव तलोढ़ा से ढाठरथ रोड पर आज सुबह व्यक्ति का शव खून से लथपथ मिला। मृतक के सिर और मुंह पर चोट के निशान थे। पुलिस को मौके पर खून से सनी ईंट भी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के पास सताना गांव निवासी 38 वर्षीय सुनील बचपन से ही अपनी मां के साथ मामा के घर गांव तलोढा में रहता था। वह बुधवार रात खाना खाकर ढाठरथ गांव जाने वाली सड़क की तरफ घूमने गया था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। गुरुवार सुबह गांव के ही राजबीर के खेतों के पास सुनील का शव मिला।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)