शादी का वादा कर युवती से सवा साल तक रेप, अब किया शादी से इनकार
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 10:15 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): युवती को शादी का झांसा देकर सवा साल तक रेप किए जाने का मामला सामने आया है। युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने उससे मारपीट कर शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला थाना ईस्ट पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 323, 376(2)एन, 406, 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने शिकायत में कहा कि साल 2023 में उसकी पहचान डीएलएफ निवासी अनुराग राणा से हुई थी। अनुराग ने एक मई 2023 को उसे विश्वास में लेकर उसके साथ संबंध बनाए। विरोध करने पर अनुराग ने उसे शादी करने का वादा किया।इसके बाद से आरोपी जून 2024 तक उसके साथ लगातार संबंध बनाता रहा। जब भी वह उसे शादी के लिए कहती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता। इस पर उसने अनुराग पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका सामान भी रख लिया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इसके साथ ही आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। मामले की शिकायत युवती ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।