सो रही थी महिला, अचानक कमरे में घुसा युवक और रेप करने का किया प्रयास
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 11:04 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-9ए थाना क्षेत्र में अपने ही घर पर सो रही महिला के साथ छेड़छाड़ करने और रेप करने के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। इसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता सेक्टर-9ए में स्थित ईएसआई अस्पताल के पास एक झुग्गी में रहती है। वह घरों में खाना बनाने का काम करती है। महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह अपनी झुग्गी में सो रही थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की और रेप करने का प्रयास किया। पीड़िता के विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद महिला ने तुरंत सेक्टर-9ए थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आरोपी की पहचान हो गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।