रोहतक रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, फरिश्ता बन व्यक्ति ने बचाई दो जिंदगियां, जानिए कैसे...
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 03:43 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज): आज सुबह करीब 8 बजे रोहतक रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर एक की है, जहां एक ट्रेन दिल्ली की ओर जा रही थी। उसी दौरान एक महिला अपने छोटे बेटे के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी।
ट्रेन की रफ्तार अचानक तेज हो जाने के कारण महिला और उसका बेटा संतुलन खो बैठे और प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच की जगह में गिरने ही वाले थे। तभी प्लेटफॉर्म पर खड़े एक सजग व्यक्ति ने तुरंत प्रतिक्रिया दिखाई और दोनों को पकड़कर सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। उसकी सतर्कता से दोनों की जान बच गई।
इस घटना के दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार मच गई। यात्रियों की आवाज सुनकर ट्रेन को रोका गया और बाद में महिला और उसके बेटे को सुरक्षित ट्रेन में बैठाया गया। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।