जमीन का बंटवारा नहीं किया तो चचेरे भाई पर चला दी गोली, गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 05:31 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जमीन का बंटवारा न करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। चचेरे भाई ने अपने सगे भाई के साथ मिलकर उस पर गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली दीवार में लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से चले गए। इस सूचना पर शिवाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 20 मई को पटौदी रोड पुलिस चौकी को कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि शिवजी पार्क में एक घर पर गोली चली है। मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण कर घटनास्थल से एक खाली खोल व सिक्का बरामद किया। मौके पर मिले ललित नामक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि 20 मई की शाम को वह अपने घर पर था कि उसके ताऊ के दोनों बेटे करण और पवन उसके घर के अंदर आ गए। अंदर आते ही वह बंटवारे की बात करने लगे। ललित ने जब बंटवारा करने से मना करते हुए उन्हें घर से जाने के लिए कहा तो वह तैश में आ गए और करण ने अपने हाथ में लिए हुए हथियार से फायर कर दिया। गनीमत यह रही कि गोली उसे नहीं लगी बल्कि दीवार में जा लगी। तभी उनकी ताई मौके पर आ गई जो करण और पवन को मौके से ले गई। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव बुढ़का निवासी करण और पवन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने जमीन के विवाद में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।