Manisha Death Case: भिवानी पुलिस ने दर्ज की दो FIR, जानिए किस के खिलाफ हुई शिकायत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 09:54 AM (IST)

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में शिक्षिका मनीषा मौत मामले में सिविल लाइन पुलिस भिवानी ने दो नई एफआईआर दर्ज की है। यह दोनों मामले सोशल मीडिया पर भड़काऊ और झूठी पोस्ट डालने वालों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। भिवानी पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार का कहना जिले के आम नागरिक और सोशल मीडिया अकाउंट संचालकों से आग्रह किया जा रहा है कि बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के कोई भी भड़काऊ व झूठी वीडियो या खबर सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रकाशित न करें, ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त व प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

 

पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार के आदेश पर साइबर सैल द्वारा मनीषा मौत प्रकरण में भड़काऊ व झूठी पोस्ट डालने की लगातार मॉनिटरिंग कराई जा रही है। इसके चलते साइबर सैल भिवानी द्वारा मनीषा मौत प्रकरण में बिना किसी आधिकारिक तथ्यों के झूठी व भड़काऊ पोस्ट प्रकाशित करने व मृतका के चरित्र पर टिप्पणी करने और उसकी हत्या में उसकी परिवारजन व पिता की भूमिका पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर प्रकाशित करने का मामला पकड़ में आया। इसके बाद इस मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस भिवानी ने केस दर्ज किया है। 
  

वहीं एक अन्य मामले में ढिगावा जाटान निवासी चार युवकों द्वारा मनीषा प्रकरण मामले में पिस्तौल दिखाकर मनीषा को न्याय दिलाने के बारे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गई थी। पुलिस द्वारा तुरंत फेसबुक अकाउंट संचालक से पूछताछ व जांच करने पर पाया कि युवकों द्वारा जो पिस्टल वीडियो में दिखाई गई थी वह महज एक लाइटर था। जो पिस्तौल की तरह दिखाई दे रहा था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static