''आरोप–प्रत्यारोप की राजनीति में उलझी रहती है कांग्रेस'', मनोहर लाल का विपक्ष पर हमला
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 07:19 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पार्टी पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा जनहित के मुद्दों पर काम करती है, इसलिए जहां भी चुनाव होते हैं, जनता उसे भरपूर समर्थन देती है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रदेशवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह फैसला सुशासन और विकास की जीत है।
मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा में ऑनलाइन व्यवस्था को तेजी से लागू किया है, जिससे आम लोगों की परेशानियों में बड़ी कमी आई है। जिन राज्यों ने इस व्यवस्था को अपनाया है, वहां प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ी है और जनता को सीधे लाभ मिलने लगा है। रोहतक में भी दो नए पोर्टल जारी किए गए हैं, जो जनता और प्रशासन के बीच विश्वास मजबूत करेंगे।
कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा आरोप–प्रत्यारोप की राजनीति में उलझी रहती है और जनहित से उसका कोई सरोकार नहीं। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां विकास कार्य ठप हैं और जनता तक कोई सकारात्मक संदेश नहीं पहुँच पा रहा।
वोटर सूची शुद्धिकरण पर भी उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि यदि भाजपा वोट की चोरी करना चाहती, तो वोटर लिस्ट को साफ करने की पहल क्यों करती? उन्होंने कहा कि ”उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” वाली राजनीति अब बंद होनी चाहिए। बिहार में मुख्यमंत्री चयन को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्णय एनडीए विधायक दल लेगा और इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)