मनोहर लाल ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 10:24 AM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी):  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गृह मंत्री तथाराष्ट्रीय अध्यक्ष से रूटीन में मिलना होता है, चार राज्यों में जीत की बधाई  दी, संगठनात्मक मामलों पर भी चर्चा की है।14 अप्रैल को जेपी नड्डा गुरुग्राम आएंगे, गुरुग्राम के हमारे पार्टी के नए बने कार्यालय के कार्यक्रम में  वह  शामिल होंगे।दिव्यांग लोगों के लिए कार्यक्रम करेंगे, उस पर भी हमने चर्चा की,7 तारीख को पंचकूला में ये कार्यक्रम होगा।ग्रुप डी का खेल कोटा पहले की तरह रहेगा, ग्रुप सी का  3 फीसदी कोटा बहाल किया गया है।400 से अधिक खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा, उनसे हमने उनकी प्राथमिकता मांगी है, उसी के आधार पर उनको छुट मिलेगी।ग्रेडेशन सर्टिफिकेट के लिए एक पोर्टल तैयार , वो पोर्टल सभी एफिलिएटेड एसोसिएशन को वैरीफाई करेगा। 

मनोहरलाल ने कहा कि निकाय चुनाव पर कोर्ट के हिसाब से फैसला लेंगे ।एजी को निकाय चुनाव के लिए रास्ता निकालने को कहा, हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव हो।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैंड अप पालिसी लागू की है ।जिसमें गरीब व्यक्ति को सशक्त करना लक्ष्य है। लेकिन अरविंद केजरीवाल की पालिसी सिट डाउन पालिसी, जिसमें फ्री बांटने की बात व प्रलोभन है।

PunjabKesari

आम जनता के लिए ये घातक पालिसी,हमने जनता से भी राय लेनी शुरू की जनता भी प्रधानमंत्री की स्टैंड अप पालिसी के पक्ष में हैं।कल प्रधानमंत्री  की परीक्षा पर चर्चा में हम सब हिस्सा लेंगे, मैं स्वयं गुरूग्राम से इस कार्यक्रम में रहूंगा।परीक्षा का दबाव ना बने, उसका फोबिया ना बने, इसके लिए प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन लाभदायक होगा।गुरूग्राम से दिल्ली के लिए पॉड सर्विस का डीपीआर बन चुका है, हमारे हरियाणा के सांसदों के साथ नितिन गडकरी जी ने कल बैठक की। विपक्ष के पास मुद्दे नहीं, उनको जनता के बीच में जाने के लिए कुछ ना कुछ मुद्दा तो चाहिए।निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ें या नहीं ये संगठन का फैसला, लेकिन चेयरमैन के चुनाव पार्टी सिंबल पर लडेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static