सोनीपत में फैक्ट्री में लगी आग; हादसे में कई लोग झुलसे, कर्मचारी कर रहे कारणों की जांच
punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 05:12 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक): हरियाणा में आग का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है। मामला सोनीपत से सामने आया है, जहां सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल एरिया में बनी फैक्टरी में अज्ञात कारणों के चलते भयंकर आग लग गई। इस फैक्ट्री नंबर 329 में रबड़ की बेल्ट बनाने का काम होता है। जिस वक्त आग लगी, उस समय फैक्टरी में कई लोग काम कर रहे हैं, जिस वजह से आधा दर्जन के करीब लोग आग में झुलस गए।
बता दें कि आग लगने की सूचना मिलते ही सोनीपत दमकल विभाग व पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद आग में झुलसे मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया गया। फिलहाल सोनीपत दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं सोनीपत राई थाना पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी हादसे की जांच कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)