कोरोना को देखते हरियाणा सरकार ने बढ़ाई सख्ती, 6 बजे के बाद बंद रहेंगे बाजार और दुकानें

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 03:28 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): कोरोना के कहर को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कल से शाम 6:00 बजे के बाद से बाजार बंद करने के आदेश दिए है। इस संबंध में अनिल विज ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। बाजारों में भीड़ और कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर यह फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि प्रदेश में नाइट कर्फ्यू भी लागू किया गया है जिसके चलते रात की दस बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहता है। इसका उल्लंघन करने पर पुलिस की तरफ से सख्ताई से नियम लागू किये जा रहे हैं। 


गौर रहे कि हरियाणा में कोरोना का कल बड़ा धमाका हुआ है। बुधवार को कोरोना ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 9623 नए केसों के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है। नए केसों के साथ राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुधवार को 45 मौतें कोरोना से हुई, जोकि एक दिन में सबसे अधिक हैं। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static