2 बच्चों के साथ मायके आई विवाहिता हुई लापता...दवाई लेने गई थी दूसरी कॉलोनी में
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 12:31 PM (IST)

कैथल: हरियाणा के कैथल जिले में एक कॉलोनी से रहने वाली विवाहिता अपने मायके आई और लापता हो गई। सिटी थाना पुलिस ने विवाहिता के भाई की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह शादीशुदा है। उसकी छोटी बहन की शादी 2010 में हिसार में हुई थी। उसकी बहन के पास एक 10 वर्षीय बेटा और एक 7 साल की बेटी है। उसकी बहन बच्चों की छुट्टी होने के कारण वपिछले 20 दिन से उसके पास अपने मायके में आई हुई थी। 20 जून की सुबह बहन दवाई लेने के लिए शहर की दूसरी कॉलोनी में गई थी।
पीड़ित के अनुसार, जब काफी देर तक वह नहीं आई तो उसे फोन किया गया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उसकी बहन घर वापस ही नहीं आई। वह और उसके परिवार के सदस्य बहन की तलाश करते रहे, नहीं मिलने पर थाने गए। जांच अधिकारी ASI संदीप ने बताया कि विवाहिता के भाई की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है।