दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, चचेरे भाई ने ससुरालजनों पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप
punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 08:33 AM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : हिसार के निजी अस्पताल में सिरसा जिले की रहने वाली शैलजा (24)की जहर के प्रभाव से मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आई, जहां परिजनों ने मृतका के शव को सड़क पर रखकर गेट के सामने रास्ता जाम कर दिया। बाद में अनाज मंडी पुलिस चौकी के इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मचारियों के समझाने पर शव लेकर सिरसा के लिए रवाना हो गए।
मृतका के चचेरे भाई ने बताया कि शैलजा की शादी गांव कालुवाला निवासी नवीन के साथ हुई थी, जो हरियाणा पुलिस में हैड कॉन्स्टेबल है और उसकी सिरसा डयूटी है। उनका आरोप था कि ससुरालजनों ने शैलजा को जहर देकर उसकी हत्या की है। हालत बिगडऩे पर उसे हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने पुलिस पर भी मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया, जिसको लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। बताया गया है कि शैलजा को उसके ससुरालजन दहेज के लिए परेशान करते थे। इस बारे में कई बार पंचायतें भी हुई, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। सिरसा पुलिस टीम के अनुसार परिजन जो बयान देंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)