दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, 2 बच्चे हुए अनाथ...इस हालत में मिला लड़की का शव

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 04:28 PM (IST)

पलवल (गुरूदत्ता):  पलवल के सदर थाना क्षेत्र के गांव टीकरी ब्राह्मण में 24 वर्षीय विवाहिता की दहेज लोभियों ने हत्या कर दी। पड़ोसियों को विवाहित फांसी के फंदे पर लटकी मिली जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने सबको कब्जे में लेने के पश्चात पलवल जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम कराया है। अमेरिका की मां की शिकायत पर पति सास ससुर जेठ और जेठानी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सजा की मांग की गई है। मृतका हेमलता की करीब 5 वर्ष पूर्व शादी टीकरी ब्राह्मण गांव निवासी श्याम वीर के साथ हुई थी,  जिनके दो बच्चे हैं एक लड़का जिसकी उम्र करीब 4 वर्ष और एक बच्चे की उम्र करीब ढाई वर्ष बताई गई है।

जानकारी के अनुसार हेमलता की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन के द्वारा कराई गई थी जिसके कारण शादी में उतना दहेज नहीं मिल पाया जितने की वे लोग चाहत रखते थे। शादी में दहेज साथ नहीं ले जाने के कारण उसका ससुराल में कभी भी सम्मान नहीं हुआ और अक्सर उसे अपने उन्होंने दिए जाते थे और दहेज के लिए दबाव बनाते थे। मायके वालों का आरोप है कि वह लोग अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे  । 3 दिसंबर को बेटी के बुलाने पर    गांव गई थी और वहां उसने अपनी बेटी के साथ-साथ उसकी जेठानी और सास आदि को समझने की कोशिश की तो उसके साथ वहां पर मारपीट की गई। फिर भी वह बेटी की मां होने के नाते चुपचाप अपमान को सहकार अपने घर आ गई थी। 

4 तारीख की शाम उसके जमाई शमबीर का फोन आया की हेमा बहुत बीमार है  और पलवल जिला अस्पताल में भर्ती है लेकिन जब जिला अस्पताल में जाकर देखा तो उसकी बेटी मरी पड़ी हुई थी। मृत्यु का हेमलता की मां और भाभी रूबी ने ससुराल वालों पर दहेज के कारण से हत्या करने का आरोप लगाया है पुलिस ने बीएस 80 आदि के तहत मुकदमा दर्ज कर शव का जीएच में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static