पति गया था घर से बाहर, अचानक रात को लापता हुई विवाहिता
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 12:56 PM (IST)

रोहतक: जिले में एक विवाहिता अचानक रात को लापता हो गई। जब महिला घर से गायब हुई उस समय उसका पति बाहर कहीं गया हुआ था। किराएदार ने पति को पत्नी के गायब होने के बारे में बताया। इसके बाद पति ने महिला को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। पति ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक की एक कॉलोनी निवासी में रहता है। उसकी करीब 22 वर्षीय पत्नी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जिसका कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।