शहीद DSP सुरेंद्र सिंह के बेटे सिद्धार्थ बने Sub Inspector, बोले- पिता के अधूरे सपने को करूंगा पूरा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 10:23 AM (IST)

हिसार : प्रदेश के नूंह में खनन माफिया के हमले में शहीद हुए डीएसपी सुरेंद्र सिंह मांझू के बेटे सिद्धार्थ को हरियाणा सरकार ने सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त कर दिया है। उन्हें करनाल में पोस्टिंग मिली है। आज वह मेडिकल और कागजी प्रकिया को पूरी करेंगे। इसके बाद उनकी जॉइनिंग होगी। फिलहाल उनका परिवार कुरुक्षेत्र में रहता है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से भी सिद्धार्थ को पत्र जारी किया गया है। 

सिद्धार्थ बिश्नोई ने बताया कि सोमवार शाम को उनको हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति की सूचना मिली थी। मंगलवार सुबह उन्हें ज्वाइनिंग लेटर मिला है। सिद्धार्थ का कहना है कि शहीद पिता सुरेंद्र सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए वे पुलिस में भर्ती हुए हैं।


19 जुलाई 2022 को नूंह में हुई थी DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या


हिसार के सारंगपुर गांव के रहने वाले DSP सुरेंद्र सिंह नूंह में तैनात थे। नूंह के पंचगांव में DSP सुरेंद्र सिंह अपने ड्राइवर और गनमैन के साथ 19 जुलाई 2022 को खनन एरिया का निरीक्षण करने गए। इस एरिया में अवैध खनन भारी मात्रा में होता था। जब DSP ने अवैध खनन होते देखा तो उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। माफिया ने DSP पर डंपर चढ़ा दिया। जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हरियाणा पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर भारत के वीर पर मेवात में शहीद हुए डीएसपी सुरेंद्र सिंह मांझू की बहादुरी की गाथा अपलोड की थी। जिसमें उनकी शहादत का पूरा जिक्र किया गया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static