कुरुक्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने शराब ठेकेदार पर किया हमला, 20 हजार नकदी लेकर हुए फरार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 03:46 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: शहर में शराब के ठेकेदार पर नकाबपोश बदमाशों ने डंडे से हमला करके लहूलुहान कर दिया। साथ ही 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।
बता दें कि पीड़ित अंकुर कनीपला गांव का निवासी है। उसका कौलापुर गांव के शराब ठेके में शेयर है। वह बाइक पर सवार होकर खानपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान पहले से ही योजना बनाकर बदमाश बैठे हुए थे। जैसे ही पुलिस के पास पहुंचा तो उस पर एक युवक ने डंडे से हमला कर दिया। इसके बाद कई बार वार किया गया,जिससे वह बाइक लेकर लड़खड़ा कर गिर गया। इस बीच बदमाशों के उससे 20 हजार रुपए नकदी लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)